शनि गोचर 2023: शनि के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है। शनि कर्म ग्रह हैं जो आपके कर्मों के अनुसार आपको फल प्रदान करते हैं। अगर कर्म आप खराब करते हैं, तो शनि आपको दंड देते हैं। वहीं, अगर आप अच्छे कर्म करते हैं, तो शनि का आशीर्वाद भी अवश्य ही प्राप्त होता है। आपकी कुंडली में शनि जिस भाव में गोचर करेंगे आपको उसी के अनुसार इसका फल भी मिलेगा। इसलिए आगे की योजना बनाने से पहले आपको अपनी राशि पर इसके प्रभाव के बारे में अवश्य ही समझ लेना चाहिए।

शनि के वक्री होने पर इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव लोगों के जीवन पर पड़ते हैं। लेकिन शनि ग्रह के प्रभाव पूरी तरह इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपकी कुंडली में शनि कौन से भाव में बैठा हैं। अगर शनि आपके लिए लाभकारी दशा उपस्थित हैं। तो इसका प्रभाव अच्छा होगा, वहीं अगर शनि आपकी कुंडली में प्रतिकूल दशा में बैठा हैं, तो आपको इसके अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ेगा । नये साल 2023 की शुरुआत में शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। और इससे 1 महायोग का निर्माण होगा । जाने इस गोचर की तिथि और समय के बारे में ।

शनि का गोचर 2023: तिथि, समय व शुभ योग
शनि का गोचर 2023: 17 जनवरी, 2023 को शनि मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।
शनि देव 17 जनवरी 2023 को शाम 05 बजकर 04 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।

शनि का कुंभ राशि में गोचर 30 साल बाद होने जा रहा है। इस गोचर से बहुत ही शुभ ‘शश महापुरुष योग’ का निर्माण होगा । क्या आप जानते हैं कि सभी प्रकार के महायोगों में से एक हैं शश महापुरुष योग। इसके प्रभाव से 5 राशियों के जीवन में कई बदलाव आयेंगे , जाने उन राशियों के बारे में ।

शनि गोचर 2023: ये 5 राशियां बनेगी भाग्यशाली!
30 साल बाद शनि के कुंभ राशि में गोचर से महायोग का निर्माण हो रहा है, जिससे 5 राशियों के जीवन में कई बड़े बदलाव आयेंगे ।

१ मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शनि उनके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। इसके शुभ प्रभाव से जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा व आपकी तरक्की होगी। साथ ही, आपके व्यवसायिक जीवन में भी कई अच्छे बदलाव होंगे। अगर आप व्यपारी हैं, तो यह आपके लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगा। आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी और आपका आर्थिक पहलु मजबूत होगा।

२ वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि इनके दसवें भाव में गोचर करेंगे और इसके प्रभाव से इस राशि के जातको को अपने पेशेवर जीवन में कई पुण्य लाभ प्राप्त होंगे। वृषभ राशि के नौवें और दसवें भाव पर शनि का प्रभुत्व है। इस प्रभाव से आपको अपने भाग्य का सारा साथ मिलेगा और आपके जो काम अटके हुए थे, वे भी पूरे होंगे। इस स्थिति से आपको धन लाभ भी होगा।

३ कन्या राशि

कन्या राशि पर इस गोचर का सबसे ज्यादा खास और प्रमुख प्रभाव पड़ने वाला है। शनि आपके छठे भाव में गोचर होंगे व इसके प्रभाव से आपके शत्रुओं का नाश होगा। अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं, तो आपको उससे भी पूरी तरह से छुटकारा मिल ही जाएगा। आप जो भी काम करने के बारे में सोचेंगे वह आपको नहीं लगेगा क्योंकि आप बिना रुके सारे कार्यों को पूरा करने में सफल प्राप्त करेंगे। अगर कोई कोर्ट-कचहरी मे विवाद चल रहा है, तो उसका भी निपटान हो जाएगा। इस राशि वालो को करियर और बिज़नेस दोनों में ही सफलता प्राप्त होंगी।

४ मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शनि दूसरे भाव में गोचर रहेंगे । शश महायोग के प्रभाव से मकर राशि वालो को बहुत से लाभ होंगे। इस राशि के जातक अपना बजट बनाने और अपने खर्चों पर काबू पाने में सफल होंगे। आप ज्यादा पैसे कमाने के साथ-साथ पैसों को बचाने में भी सफल रहेंगे । अगर आप शनि गोचर 2023 का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्तों को बेहतर बनाना चाहिए । कोशिश करें कि परिवार में प्रेम आपसी तालमेल और सौहार्द बढ़ें।

५ कुंभ राशि

शनि ग्रह आपकी राशि में गोचर करेंगे और कुंभ राशि के जातकों के स्वभाव और भाग्य पर इसका बहुतसा प्रभाव पड़ेगा। अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित हैं, तो आप इस समय मे स्वस्थ हो जाएंगे और एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे। आप अपने जीवन-साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। इसके अलावा, जीवन के हर कदम पर आपको उनका पूरा सहयोग लाभ प्राप्त होगा। किसी तरह की पुरखो की संपत्ति को लेकर विवाद में फंसे हैं, तो वह भी सलट जाएगा। साझेदारी में व्यपार कर रहे हैं तो यह काफी हितकारी रहेगा । आपकी फर्म आगे बढ़ेगी और आर्थिक लाभ प्राप्त करेगी।

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख निश्चित ही पसंद आया होगा।ज्योतिष-साधना के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

धर्म-कर्म

ज्योतिषाचार्य ( डॉ ) विष्णु शास्त्री