1 माह के लिए सूर्य राहु की युति बनाएगी ग्रहण योग बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

सूर्य देव के 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करते ही महसूस क्रांति शुरू हो जाएगी सूर्य को ग्रहों में राजा की संज्ञा दी गई है ज्योतिष शास्त्र में इसका राशि परिवर्तन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। वर्तमान में मेष राशि में राहु ग्रह भी मौजूद है बुध ग्रह भी यही विराजमान है। ऐसे में सूर्य और राहु की युति जहां विनाशकारी योग ग्रहण योग बना रही है वहीं सूर्य और बुध की युति बुधादित्य ही राजयोग भी बना रही है। राहु और सूर्य की युति से बनने जा रहे ग्रहण योग का राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा। साथ ही राजनीति में उथल-पुथल दिखेगी। मौसम का मिजाज भी बिगड़ेगा।

मेष राशि

मेष राशि में सूर्य और राहु की युति से ग्रहण योग लग्न में बनने जा रहा है इस युवती के कारण इस अवधि में आपका अहंकार आत्मविश्वास में बदल सकता है।

वृष राशि

इस समय आपको मानसिक तनाव रह सकता है इस अवधि में आपको सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखना चाहिए ।

मिथुन राशि

इनके ग्रहण योग एकादश भाव में यानी इच्छापूर्ति के भाव में बनने जा रहे हैं इस अवधि में आपको हर तरह से लाभ मिलेगा सरकारी कार्यों में भी लाभ प्राप्त होगा।

कर्क राशि

इनके कर्म भाव में यह योग बनने जा रहा है इस अवधि में नौकरी के कारण यात्रा के योग बन रहे हैं लेकिन यात्रा के दौरान सेहत का भी ख्याल रखना होगा।

सिंह राशि

इन लोगों के नवम भाव में यह बनने जा रहा है योग इस अवधि में इनकी परिवार के साथ अनबन भी हो सकती है घर के बड़ों को सम्मान दें।

कन्या राशि

इस अवधि में इन्हें सेहत का खास ख्याल रखना होगा साथ ही पैसे के लेनदेन से भी बचना चाहिए।

तुला राशि

इस समय पारिवारिक तनाव झेलना पड़ सकता है इस अंतराल में जो भी फैसले ले वह सोच समझ कर ले।

वृश्चिक राशि

ग्रहण योग के दौरान इस राशि के लोग शब्दों से परेशान रह सकते हैं।

धनु राशि

इन्हें तनाव का सामना करना पड़ सकता है यह लोग धोखा भी खा सकते हैं कोई भी फैसला सोच समझ कर ले।

मकर राशि

परिवार में अनुमान का सामना करना पड़ सकता है इस अवधि में किसी भी तरह के लेनदेन को लेकर अलर्ट रहे साथ ही लेनदेन करने से बचें।

कुम्भ राशि

इस योग से इनके शाहपुर वृद्धि होगी धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं आप अपने काम से मतलब रखो ज्यादा अनर्थ की बातें ना करें।

मीन राशि

इन्हें अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें धन हानि के योग हैं नए लेनदेन में अलर्ट रहें।

इस तरह से 1 माह के लिए सूर्य राहु की युति जो बनेगी इसमें उपरोक्त तरीके से जो हमने बताया है वह प्रभाव अनेक राशियों पर पड़ेगा इसलिए आपको इस समय में सूर्य को अर्घ्य करके सूर्य भगवान को प्रसन्न रखने की आवश्यकता है शादी सावधानी भी बरतने की आवश्यकता है।

ज्योतिष साधना